Pakistan: इमरान खान पर गोली चलाने वाले ने कहा- अजान के वक्त डेक बजाकर शोर कर रहे थे लोग, मुझे यह ठीक नहीं लगा
सार
इमरान पर गोली चलाने वाले ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात की। इस दौरान उसने कहा कि इमरान खान मुल्क को गुमराह कर रहे हैं। वे अपनी रैली के दौरान सिर्फ शोर शराबा कर रहे हैं।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई। इस दौरान इमरान के दोनों पैरों में गोली लगी। उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावार को पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस बीच इमरान पर गोली चलाने वाले ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात की। इस दौरान उसने कहा कि इमरान खान मुल्क को गुमराह कर रहे हैं। वे अपनी रैली के दौरान सिर्फ शोर शराबा कर रहे हैं। अजान के दौरान भी डेक बजाकर शोर मचाया जा रहा है। इससे नाराज होकर मैंने उन्हें मारने की कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान को मारना चाहता था। मुझे किसी ने नहीं भेजा है। मैं अकेला हूं और जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं।Amazing deals on Audio
वीडियो में पुलिसवाले हमलावर से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मी ने पूछा कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया? इस पर हमलावर ने जवाब दिया कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और वह उससे देखा नहीं गया। मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की पूरी कोशिश की थी।
फिर उससे पूछा गया कि इमरान खान को मारने की योजला क्यों बनाई? इस पर हमलावर ने कहा कि अजान हो रही होती थी, तो भी ये लोग डेकलगाकर शोर करते थे। मुझे यह अच्छा नहीं लगा।SHRINGAAR
हमलावर ने कहा कि मैंने यह हमला करने का प्लान उस दिन बनाया था, जिस दिन इमरान ने लाहौर से रैली (आजादी मार्च) शुरू की थी। जब उससे पूछा गया कि इस हमले में उसके साथ कोई और भी था? इस पर हमलावर ने कहा कि मैंने हमले का प्लान अकेले बनाया और हमले को अकेले ही अंजाम दिया। मैं बाइक पर अकेले आया था, जिसे मैंने अपने मामा की दुकान पर खड़ा किया था। हमले में शामिल इस शख्स का नाम फैसल भट्ट बताया जा रहा है।
0 Comments