आज भारत में दो प्रमुख गैजेट लॉन्च हुए हैं। घरेलू कंपनी Zebronics ने लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की है। इसके अलावा नोकिया ने अपने फोन Nokia G42 5G को नई स्टोरेज और रैम वेरियंट में पेश किया है। आइए दोनों प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं....
विस्तार
आज भारत में दो प्रमुख गैजेट लॉन्च हुए हैं। घरेलू कंपनी Zebronics ने लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की है। इसके अलावा नोकिया ने अपने फोन Nokia G42 5G को नई स्टोरेज और रैम वेरियंट में पेश किया है। आइए दोनों प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं....
Zebronics ने Pro Series Y और Z लैपटॉप लॉन्च किए हैं। Zebronics Pro Series Z डॉल्बी एटमॉस के साथ आने वाला किसी भारतीय कंपनी का पहला लैपटॉप है। Zebronics Pro Series Z के लैपटॉप के साथ 15.6 इंच की डिस्प्ले है। इसे सिल्वर, स्पेस ग्रे, ग्लेशियर ब्लू, मिडनाइट ब्लू और सेज ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Type-C ports, Wi-Fi, BT 5.0, HDMI, Micro-SD और 3.5mm का हेडफोन जैक है। लैपटॉप में 16 जीबी तक रैम और 1TB तक की SSD स्टोरेज है। लैपटॉप के साथ विंडोज 11 मिलेगा।
0 Comments