Nitish Kumar: एग्जिट पोल के नतीजे आते ही दिल्ली पहुंचे नीतीश, भाजपा के साथ फाइनल कर सकते हैं बड़ी डील
अंतिम चरण का चुनाव खत्म होने के साथ लोकसभा का चुनावी महासमर (Lok Sabha election 2024) समाप्त हो गया है। एग्जिट पोल के (Lok Sabha Election 2024 Exit Polls Results ) मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है। बिहार में भी एनडीए एक बड़ी जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल जारी होने के बाद नीतीस कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) खत्म हो चुका है। देश शाम शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजों में (Lok Sabha Election 2024 Exit Polls Results) एनडीए की एक बार फिर बड़ी जीत का अनुमान है। अंतिम चरण का चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के सकारात्मक नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली पहुंच चुके हैं। चर्चा है कि वह सोमवार को भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेताओं मुलाकात करेंगे।
एग्जिट पोल आने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के संबंध में जदयू नेताओं ने कहा कि यह पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत है। संभावना है कि इस दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार जदयू कोटे के मंत्री पद पर भी भाजपा के साथ वार्ता कर सकते हैं।
एनडीए की सरकार बनने पर क्या बोले नीतीश
दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से यह सवाल किया कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बन रही। इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि- बनेगी जरूर बनेगी।
क्या है एग्जिट पोल का अनुमान?
बता दें कि एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 30-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में जदयू को कुछ सीटों के नुकसान का अनुमान है, लेकिन उसके बावजूद उसका प्रदर्शन शानदार रहने का अनुमान है। वहीं, महागठबंधन को एक बार फिर बड़ी हार झेलनी पड़ सकती है। महागठबंधन को इस बार 10-5 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल की मानें तो, बिहार में एनडीए 29-30 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं, महागठबंधन के सिर्फ 9-10 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को नीतीश कुमार के कुशवाहा वोटबैंक का फायदा मिला है, लेकिन खुद नीतीश कुमार को कुछ सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।
0 Comments