Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बिना धूप भी काम करेंगे ये देसी जुगाड़

 


सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बिना धूप भी काम करेंगे ये देसी जुगाड़

Tips to dry wet woolen clothes: धूप ना निकलने की वजह से अगर आपके कपड़े भी कई-कई दिन तक गीले रहते हैं तो उन्हें सुखाने के लिए आप ये देसी जुगाड़ अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे घर के अंदर ही

र्दियों के मौसम में गंदे कपड़े धोकर सुखाना अकसर किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ठंड में निकली कम धूप, मौसम में नमी की अधिकता और ठंडी हवाओं की वजह से धोए हुए गीले कपड़े कई दिनों तक सूखते नहीं हैं। समस्या तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब कई दिन तक सूखने के लिए रखे इन गीले कपड़ों से नमी की वजह से बदबू आने लगती है। अगर धूप ना निकलने की वजह से आजकल आप भी इस तरह की समस्या झेल रहे हैं तो अपनी टेंशन को इन 5 देसी जुगाड़ की मदद से दूर करने की कोशिश कीजिए। इन टिप्स को अपनाकर आप बिना धूप के भी अपने गीले कपड़ों को बड़ी आसानी से सूखा सकते हैं।

गीले कपड़ों को सुखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
वाशिंग मशीन से करें शुरूआत
सर्दियों में आपके गीले कपड़े जल्दी सूख जाएं, इसके लिए आपको शुरूआत अपनी वाशिंग मशीन से करनी चाहिए। इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले धुले हुए कपड़ों को कम से कम दो बार मशीन के ड्रायर में डालकर खुली हवा में सुखाना चाहिए। ऐसा करने से धुले हुए कपड़ों का सारा पानी पूरी तरह निकल जाएगा और कपड़े जल्दी सूख पाएंगे। अगर आपके पास वाशिंग मशीन नहीं है तो आप गीले कपड़ों को सुखाने के लिए टॉवल रोलिंग टिप्स का भी यूज कर सकते हैं। इस तकनीक में आपको एक बड़ा सूखा तौलिया लेकर उसमें गीले कपड़े को अच्छी तरह से लपेटकर तौलिए के साथ कसकर रोल करना है। ताकि तौलिया सारा एक्स्ट्रा पानी सोख लें। इस उपाय को करने से गीले कपड़ों की नमी काफी हद तक कम हो जाएगी और वो जल्दी सूख जाएंगे।

हीटर
सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए हीटर का उपाय भी आजमाया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए आप जिस जगह कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे हैं, वहां हीटर चला दें। इसके अलावा आप कपड़ों को हीटर वाले कमरे में भी सुखाने के लिए डाल सकते हैं।

आयरन
अगर आपको कहीं जल्दी पहुंचना है लेकिन आपकी स्पेशल शर्ट गीली पड़ी हुई है तो आप उसे प्रेस की मदद से भी जल्दी सूखा सकते हैं। कपड़ो को इस्त्री करने से उनकी नमी निकलने के साथ उन्हें कड़कपन भी मिलता है।

हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर का यूज सिर्फ गीले बालों को सुखाने के लिए ही नहीं बल्कि गीले कपड़ों को भी सुखाने के लिए किया जा सकता है। यह गीले कपड़ों को आसानी से सूखने में मदद कर सकता है।

पंखे की मदद लें
पंखे की मदद से भी आप अपने गीले कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं। इसके लिए पंखे को फुल स्पीड में करके उसके नीचे गीले कपड़े सूखने के लिए डाल दें। इस उपाय को करने से पंखे की हवा सीधे कपड़ों पर लगेगी, जिससे वो जल्दी सूख जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments