Ticker

6/recent/ticker-posts

आमिर खान के जीजा भी हैं सुपरस्टार, आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ संग कर चुके हैं काम, बीवी भी किसी हीरोइन से नहीं है कम

 


आमिर खान के जीजा भी हैं सुपरस्टार, आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ संग कर चुके हैं काम, बीवी भी किसी हीरोइन से नहीं है कम

आमिर खान का सरहद पार पाकिस्तान के एक नामी एक्टर से खास रिश्ता है. वो हिंदी सिनेमा में भी पहचान बना चुके एक नामी एक्टर के साले लगते हैं. तो चलिए बताते हैं वो कौन है और एक्टर के तार उनसे कैसे जुड़े हैं.

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे से रिश्तों की डोरी से बंधे हुए हैं. उनका आपस में कोई न कोई कनेक्शन निकल ही आता है. कई सितारों के रिश्ते जग-जाहिर हैं, तो कई के आपसी कनेक्शन से आप अनजान होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी जान-पहचान इंडस्ट्री ही नहीं सरहद पार भी हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का सरहद पार पाकिस्तान के एक्टर अली जफर के साथ एक खास रिश्ता है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स और imDb के मुताबिक आमिर खान, पाकिस्तानी एक्टर अली जफर के साले लगते हैं. अली जफर की पत्नी आयशा फजली, आमिर खान की दूर की कजिन लगती हैं और इस रिश्ते के मुताबिक अली जफर, आमिर के जीजा लगते हैं.

कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर अली जफर की पत्नी आयशा फजली खूबसूरती के मामले में किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. 45 वर्षीय आयशा का ग्लैमर वर्ल्ड से कोई कनेक्शन नहीं है. वो पेशे से हीप्नोथेरेपिस्ट हैं. अब अगर आमिर खान के दूर के जीजा की बात करें तो उनकी इंडिया में भी काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अली ने 2011 में आई फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में कैटरीना कैफ और आमिर खान के भांजे इमरान खान के साथ काम किया था.

अली, डियर जिंदगी में आलिया भट्ट और टोटल सियापा में यामी गौतम औऱ लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क में अदिती राव हैदरी के साथ काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर पर बैन लगने के बाद अली जफर ने हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया. एक्टिंग के साथ ही वो सिंगिंग में भी खूब नाम कमा चुके हैं. उपर जिक्र की गई फिल्मों में अली ने गाने में गाए हैं.



अली जफर जितने कमाल के एक्टर हैं, वो उतने ही शानदार सिंगर और मंझे हुए राइटर और पेंटर भी हैं. उन्होंने बतौर म्यूजिक कंपोजर अपने करियर की शुरुआत की थी. अली के गाने चन्नो को काफी लोकप्रियता मिली थी. साल 2010 में एक्टर ने कॉमेडी फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.


Post a Comment

0 Comments