Ticker

6/recent/ticker-posts

रणबीर-आलिया को बेटी राहा की चिंता, पैपराजी को लाडली से किया दूर, सोहा अली खान बोलीं- 'हम इसके खिलाफ....'

 


रणबीर-आलिया को बेटी राहा की चिंता, पैपराजी को लाडली से किया दूर, सोहा अली खान बोलीं- 'हम इसके खिलाफ....'

Soha Ali Khan On Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का कहना है कि सोशल मीडिया ने पेरेंटिंग को चैलेजिंग बना दिया है. उन्होंने एक्टर्स के बच्चों की निजी जिंदगी पर पैपराजी के दखल देने को लेकर भी रिएक्ट किया है.

सोहा अली खान ने एक्टर्स के बच्चों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात.
हाइलाइट्स
रणबीर-आलिया ने राहा के लिए पैपराजी से अपील की.
सोहा ने बच्चों की सुरक्षा की जरूरत पर जोर दिया.
सोशल मीडिया को बताया पैरेंटिंग के लिए चैलेजिंग.

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हुए हमले के बाद कपूर परिवार अलर्ट मोड पर है. पिछले महीने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पैपराजी से बेटी राहा की तस्वीरें न क्लिक करने की अपील की थी. क्योंकि कपल को बेटी की सुरक्षा की चिंता है. अब रणबीर और आलिया के इस फैसले पर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में पैरेंटिंग बहुत चैलेंजिंग हो गई है.

LAKSHY DREAM FOUNDATION GLOBAL NEWS Showsha से बातचीत के दौरान सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कहा, ‘बिल्कुल, कुणाल और मैंने भी ऐसे बातचीत की है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा मीडिया के साथ रिश्ता सम्मानजनक रहा है. मुझे याद है कि जब हम इनाया को स्विमिंग के लिए ले गए थे और कुछ पैपराजी तस्वीरें ले रहे थे. हमने उनसे अनुरोध किया कि वे ऐसा न करें और उन्होंने नहीं किया. हमने देखा है कि अगर पैरेंट्स मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें, तो वे नहीं लेते. यहां सम्मान है. शायद हॉलीवुड में ऐसा नहीं है. हम अभी उस लेवर तक नहीं पहुंचे हैं.’

बच्चों पर नहीं पड़ा चाहिए असर
सोहा अली खान का कहना है कि उनके बच्चों की तस्वीरें खींचना ही पैपराजी के प्रोफेशन का हिस्सा है, लेकिन अगर बच्चे असहज महसूस करते हैं, तो उन्हें अपने माता-पिता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमने पब्लिक फिगर बनने का चुनाव किया है, हमारे बच्चों ने नहीं. इसलिए मुझे लगता है कि उन पर इसका असर नहीं होना चाहिए. यह जीवन का हिस्सा है. हम इसके खिलाफ लड़ नहीं सकते. इसे स्वीकार करना और अपने बच्चे से बात करना ज्यादा व्यावहारिक है कि लोग आप में दिलचस्पी रखते हैं और ये लोग आपकी तस्वीरें एक खास वजह से ले रहे हैं.’

बच्चों को समझाने की जरूरत
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमें बच्चों को समझाना चाहिए कि उन्हें चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर वे इससे असहज महसूस करते हैं, तो हमें इस बारे में बात करनी चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए. जब बात हमारी आती है, तो निश्चित रूप से इस बातचीत के लिए जगह होनी चाहिए. सोशल मीडिया के साथ, पेरेंटिंग और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है. हम एक बिल्कुल अलग दुनिया में बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें उनके लिए प्यार और सपोर्ट का सोर्स बनना होगा.’



मासूम बच्चों को बना रहे निशाना
बच्चों के सामने आने वाले खतरों के बारे में बात करते हुए सोहा कहती हैं कि, ‘पहले हमें लगता था कि हमारे बच्चे सुरक्षित हैं, जब वे घर पर और अपने कमरों में होते हैं. वे फिजिकली आपके साथ हो सकते हैं, लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से वे जुड़े रहते हैं. वह दुनिया भी उनसे जुड़ सकती है और उन तक पहुंच सकती है. दुनिया भर में ऐसे लोग हैं, जो मासूम बच्चो को निशाना बना रहे हैं.’

बच्चों से बातचीत करना बहुत जरूरी
इसके अलावा सोहा अली खान ने पैरेंट्स और बच्चों के बीच खुली बातचीत जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘आप सोचते हैं कि आपके बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन वे नहीं हैं, इसलिए सतर्क रहना, उनके जीवन में शामिल होसना, यह जानना कि क्या हो रहा है और क्या चीजें उन्हें भावनात्मक रूप से प्रभावित कर रही हैं, बहुत महत्वपूर्ण है. अगर वे स्कूल या किसी अन्य माहौल में शारीरिक रूप से असहज महसूस कर रहे हैं, तो हमें उसे पहचानने की कोशिश करनी चाहिए, इससे पहले कि स्थिति बिगड़ जाए.’


Post a Comment

0 Comments