Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र के आठवें दिन पहनें गुलाबी रंग के कपड़े, इन 5 स्टाइलिंग टिप्स से बनाएं लुक को और भी खास

 

नवरात्र के आठवें दिन पहनें गुलाबी रंग के कपड़े, इन 5 स्टाइलिंग टिप्स से बनाएं लुक को और भी खास


नवरात्र का आठवां दिन (Navratri Day 8) देवी महागौरी का होता है। इस दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं। इस दिन गुलाबी रंग पहनना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप भी इस दिन पिंक आउटफिट पहन रहे हैं तो इसे और खास व आकर्षक बनाने के लिए आइए जानें कुछ स्टाइलिंग टिप्स।




HIGHLIGHTS

नवरात्र के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती है
इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन सकते हैं
गुलाबी आउटफिट्स को कुछ टिप्स से और अट्रैक्टिव बना सकते हैं


अगर आप भी इस नवरात्रि अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो गुलाबी आउटफिट (Navratri Day 8 Outfit) को स्टाइल करने के लिए इन 5 टिप्स को जरूर अपनाएं।



पिंक एथनिक आउटफिट चुनें

अष्टमी के दिन आप पिंक कलर का एथनिक आउटफिट पहन सकती हैं। चाहे सलवार-कुर्ता हो, लहंगा हो या फिर अनारकली, गुलाबी रंग हर स्टाइल में खूबसूरत लगता है। हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट या सिल्क पर किए गए गोटा-पट्टी या जरी वर्क का आउटफिट आपको फेस्टिव वाइब्स देगा और पूजा के लिए भी परफेक्ट रहेगा।


Post a Comment

0 Comments