Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने ही गाने को अश्लील मान रहे थे अमिताभ बच्चन, आज भी ब्लॉकबस्टर है 1991 का ये गाना

 



अपने ही गाने को अश्लील मान रहे थे अमिताभ बच्चन, आज भी ब्लॉकबस्टर है 1991 का ये गाना


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के जरिए अमिताभ बच्चन की इमेज हमेशा एंग्री यंगमैन वाली रही है। पर्दे पर एक्शन करने वाले बिग बी को एक बार अपना ही गाना इतना अश्लील लगा कि उन्होंने गाना करने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में 3 महीने का वक्त भी गाने में लगा। कौन सा है ये गाना, आइए जानते हैं। 

HIGHLIGHTS
अमिताभ को अश्लील लगा अपना ही गाना

गाने के हुकस्टेप करने से किया था इंकार

सालों बाद कोरियोग्राफर नवे किया खुलासा

जुम्मा-चुम्मा के कॉरियोग्राफर ने खोला अमिताभ का राज़
दरअसल इस गाने की पॉपुलैरिटी आज इसीलिए इतनी ज्यादा क्योंकि गाने के लिरिक्स और म्यूजिक के साथ इसकी कोरियोग्राफी भी कमाल की थी। गाने को कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया था। हाल ही हाल ही में चिन्नी प्रकाश ने बताया कि इस गाने पर पहले अमिताभ बच्चन डांस करने को लेकर काफी चिंतित थे, क्योंकि बिग बी को गाने का हुकस्टेप अश्लील लग रहा था। चिन्नी प्रकाश ने फ्राइडे टाकीज के बातचीत में कहा है कि, 'मुझे अच्छे से याद है कि फिल्म का ये गाना अमिताभ बच्चन ने मुझे अपनी वैनिटी वैन में सुनाया था। उन दिनों तो दो ही वैनिटी थीं, एक अमिताभ बच्चन के पास होती थी और दूसरी मनमोहन देसाई के पास। इसके बाद उन्होंने ये गाना मुझे सुनाया।'




Post a Comment

0 Comments