'जब पावर या कनेक्शन न हो तो...', Abhishek Bajaj के शॉकिंग एविक्शन पर एक्स कंटेस्टेंट का फूटा गुस्सा
बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) से शॉकिंग एविक्शन हुआ है। नीलम गिरी के साथ-साथ बिग बॉस के घर से अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी एविक्ट हो चुके हैं। अब एक एक्स कंटेस्टेंट ने अभिषेक के एविक्ट होने के बाद मेकर्स की क्लास लगाई है। उन्होंने इसे अनफेयर बताया है।
HIGHLIGHTS
बिग बॉस 19 के घर में डबल एविक्शन
अभिषेक बजाज के एविक्शन से हैरान लोग
सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे थे अभिषेक
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) पर एक बार फिर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं और इसकी वजह लेटेस्ट डबल एलिमिनेशन है। नीलम गिरी के साथ-साथ इस हफ्ते बिग बॉस के घर से अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के भी एविक्ट होने की खबर है।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कुल पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, जिसमें नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और गौरव खन्ना थे। वीकेंड का वार में डबल एविक्शन होगा और नीलम गिरी के साथ अभिषेक बजाज भी शो से बाहर हो जाएंगे।
अभिषेक बजाज का हुआ एविक्शन
अभिषेक बजाज बिग बॉस के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे थे। ऐसे में उनका एलिमिनेशन सबसे शॉकिंग है। फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इससे हैरानगी जता रहे हैं। अब एक्स कंटेस्टेंट ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अभिषेक के दोस्त और एक कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अभिषेक के एविक्शन पर गुस्सा जाहिर किया है।
अभिषेक बजाज के एविक्शन से नाराज आवेज
एक ट्वीट में आवेज दरबार ने मनाया कि काश अभिषेक के एविक्शन की खबर झूठी हो। उन्होंने लिखा, "मुझे सच में उम्मीद है कि अभिषेक बजाज के बाहर होने की खबरें झूठी हों। उन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है और वह टॉप 3 में रहने के हकदार थे। पिछले कुछ एविक्शन गलत हुए हैं।"
मेकर्स पर भड़के आवेज दरबार
आवेज दरबार ने एक और ट्वीट लिखा है जिसमें उन्होंने मेकर्स की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा, "अभिषेक की एक लाइन आज भी दिमाग में घूम रही है। 'जब पावर या कनेक्शन ना हो, तो चांसेस हमेशा छिन लिए जाते हैं।' तब सिर्फ बात लगी थी। आज सच लग रही है। मुझे मेरे एविक्शन से ज्यादा बजाज के एलिमिनेशन की खबर दिल को छुभी है।"







0 Comments