Ticker

6/recent/ticker-posts

Lata Mangeshkar का ये गाना है हर मां का फेवरेट, 56 साल बाद भी दिल को छू जाते हैं इसके बोल

 


लता मंगेशकर का ये गाना है हर मां का फेवरेट, 56 साल बाद भी दिल को छू जाते हैं इसके बोल



लता मंगेशकर की आवाज आज भी दिल को छूती है, उनके लवसॉन्ग लड़के बेहद पसंद करते हैं लेकिन भारत कोकिला के गाने मां और बच्चे के कई खूबसूरत अंदाज पर भी गाए जाते हैं। इनमें से एक गाने के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो आज भी मां अपने बच्चे के लिए गुनगुनाती है। 



प्रकाश डाला गया
हर मां को पसंद है लता मंगेशकर का ये गाना

आज भी दिल को छू जाते हैं गाने के बोल

56 साल पहले रिलीज हुआ था ये गाना


हम कई बार अपने बड़ों से शिकायत करते हैं कि पुराने मंदिर के प्रेमियों की बात ही अलग थी। वो इसलिए क्योंकि उस जमीन के आधार के बोल दिल को आज भी छू जाते हैं। वहीं अगर गाने में आवाज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हो तो बात ही अलग है। लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के कई प्रशंसकों को अपनी आवाज दी है और आज भी उनकी आवाज लाखों दिग्गजों पर राज करती है।


एक ऐसे ही गाने की बात हम करने जा रहे हैं जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज देकर अमर बना दिया। सच्चा ये गाना कोई लवसॉन्ग नहीं बल्कि एक मां और बच्चे के नाम पर बना है। यह गाना 56 साल पहले आई फिल्म सार्जेस का है, इसे आज की जेनरेशन ने देखा है और इसके बोल भी दिल को छू जाते हैं।


दिल को छू जाते हैं इस गाने के बोल
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह सारा फिल्म का गाना चंदा है तू मेरा सूरज है तू...(चंदा है तू मेरा सूरज है तू) है। लता मंगेशकर (लता मंगेशकर) ने इस गाने को अपनी आवाज से दोहराया है, जिसे हर मां अपने बच्चे के लिए कभी ना कभी गाती ही है। यह गीत एक माँ का अपने बच्चे के लिए प्यार भरा उदाहरण है और इसके गीत दिल को छू जाते हैं। यह गाना मां कई मायनों में अपने बच्चे के लिए गाती है, चाहे वह लोरी हो, उस पर मां को गर्व हो या यूं ही प्यार जताना हो।



56 साल पहले रिलीज हुआ था गाना
1969 में आई फिल्म सारस के इस गाने में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी, जिसमें संगीत एस डी बर्मन ने दिया था। इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं। संगीत एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा था जिसे शक्ति सामाता ने निर्देशित किया था और राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर ने इसमें लीड रोल निभाया था। इनके अलावा फिल्म में सुजीत कुमार, मोनिका जलाल, अभी भट्टाचार्य और अशोक कुमार भी थे। फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी।  





Post a Comment

0 Comments