यूरिक एसिड को बाहर निकाल देंगी घर में रखी ये 3 चीजें, जानिए एक्सपर्ट से
Uric Acid Problem: यूरिक एसिड किडनी द्वारा फिल्टर किया जाता है लेकिन जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तो किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है. बहरहाल, एक्सपर्ट से जानते हैं कि किन नेचुरल चीजों को फॉलो करके यूरिक एसिड की समस्या को कम किया जा सकता है.
करेले का जूस
करेले का नाम सुनते ही कुछ लोगों का मुंह कड़वा होने लगता है. वैसे ये डायबिटीज में तो काफी फायदेमंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये यूरिक एसिड में भी काफी मददगार है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण होते हैं- जो सूजन और दर्द को कम करते हैं. इसे पीने से शरीर में लिवर फंक्शन भी ठीक रहता है.
हल्दी वाला दूध
शरीर में बढ़ा यूरिक एसिड कम करना चाहते हैं कि हल्दी वाला दूध पीना शुरू करें. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं. ये शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखता है. इसे पीने से पेट में खराब बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.
अदरक की चाय
एक्सपर्ट के मुताबिक, अदरक की चाय से भी यूरिक एसिड बाहर निकलता है. इसमें एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं. ये गुण शरीर में यूरिक एसिड कम करते हैं. रोजाना सीमित मात्रा में अदरक की चाय पीने सेजोड़ों में दर्द और सूजन भी कम होने लगती है. इसलिए दिन में दो बार पानी में थोड़ा अदरक उबालकर जरूर पिएं.
हालांकि, एक्सपर्ट ये भी कहती हैं कि अगर आपकी हाई यूरिक एसिड की दवाइयां चल रही हैं, तो आपको अपने डॉक्टर ही सलाह पर ही इन चीजों का सेवन करना चाहिए.
0 Comments