Ticker

6/recent/ticker-posts

Parivartini Ekadashi 2024: जलझूलनी एकादशी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व Parivartini Ekadashi 2024



Parivartini Ekadashi 2024: जलझूलनी एकादशी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Parivartini Ekadashi 2024: जलझूलनी या परिवर्तिनी एकादशी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.



Parivartini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में जलझूलनी एकादशी यानी परिवर्तिनी एकादशी का महत्वपूर्ण स्थान है. मान्यता के अनुसार योग निद्रा में गए भगवान विष्णु इस तिथि पर ही करवट बदलते हैं, इसी कारण इस तिथि पर विष्णु भगवान की खास पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस एकादशी के दिन व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही परिवर्तिनी एकादशी पर व्रत के साथ साथ श्रीहरि के मंत्रों का जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है. इसलिए एकादशी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.


परिवर्तिनी एकादशी 2024 पूजा विधि ( Parivartini Ekadashi 2024 Puja Vidhi)

परिवर्तिनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. फिर एक साफ स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. भगवान विष्णु के चारों हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म रखें. फिर भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक और धूप जलाएं. भगवान को फल, फूल और मिठाई चढ़ाएं. भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें जैसे- ॐ नमो नारायणाय नमः, ॐ विष्णवे नमः, साथ ही परिवर्तिनी एकादशी की कथा सुनें और पूजा का समापन भगवान विष्णु की आरती के साथ करें. एकादशी के दिन व्रत पारण करने के बाद द्वादशी तिथि को भोजन करना चाहिए और साथ ही ब्राह्मणों को दान देना भी शुभ माना जाता है.

परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें ये उपाय

  • विष्णु सहस्रनाम का जाप करें

इस दिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. यह भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का एक प्रभावशाली तरीका माना जाता है.

  • तुलसी की पूजा करें

तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अति प्रिय है. इस दिन तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

  • गरीबों को दान प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर(श्री शिव मन्दिर ) एवं LAKSHY DREAM FOUNDATION Trust 🙏🕉️🙏महंत/पुजारी जी :- श्री पप्पू बाबा जी  उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय जी  कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया

इस दिन गरीब समुदाय  को भोजन करवाएंगे  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर(श्री शिव मन्दिर ) एवं LAKSHY DREAM FOUNDATION Trust हर गरीब समुदाय को पेट बरेगें, ओर वस्त्र भी पहनाएंगे गरीब  समुदाय को दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए हर एकादशी के दिन ऐसा जरूर करें  महंत/पुजारी जी :- श्री पप्पू बाबा जी उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय जी 🙏 contact No. 9931401848/7274887378

  • भगवान विष्णु की मूर्ति का स्नान

इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति का पंचामृत से स्नान करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

LAKSHY DREAM FOUNDATION GLOBAL NEWS 


 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 

 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा  जी  उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय जी कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 🙏Baba Ji 🙏9931401848/7274887378 Everyone


Take care everyone 

Post a Comment

0 Comments