Ticker

6/recent/ticker-posts

Dhanteras 2024: धनतेरस पर कैसे शुरू हुई थी सोना-चांदी खरीदने की परंपरा? जानें इसकी कहानी और महत्व

 

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर(श्री शिव मन्दिर ) 


 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया

Dhanteras 2024: धनतेरस पर कैसे शुरू हुई थी सोना-चांदी खरीदने की परंपरा? जानें इसकी कहानी और महत्व



Dhanteras 2024 kab hai: दिवली का पर्व पूरे 5 दिनों तक मनाया जाता है. इस पांच दिन के दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और भाई दूज पर ये पर्व समाप्त हो जाता है. धनतेरस के दिन खरीदारी करने की परंपरा है. आइए जानते हैं कि धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा कब से शुरू हुई.


Dhanteras par sona kyu kharidte hain: दीपों का पर्व दीपावली… दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है और ये 5 दिनों का पर्व भाई दूज पर समात्प हो जाता है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करने का विधान है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी और कई नई चीजें खरीदकर घर लाते हैं. आइए जानते हैं धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई.

हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन को धन और स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. धनतेरस का संबंध भगवान धन्वंतरि से है, जो समुद्र मंथन के समय अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. आइए आपको धनतेरस का धार्मिक महत्व बताते हैं.

धनतेरस पर सोना-चांदी क्यों खरीदते हैं?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि को देवताओं का चिकित्सक माना जाता है. जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए, तो उनके हाथ में एक अमृत कलश था. तब से हर साल धनतेरस के मौके पर चांदी के लक्ष्मी, गणेश, बर्तन और आभूषण खरीदे जाते हैं. इसके साथ ही, धनतेरस के दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धन्वंतरि भगवान को पीतल की धातु पसंद है, इसलिए इस दिन पीतल से बनी चीजों की भी खरीदारी की जाती है.

धनतेरस 2024 शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 shubh muhurat)

धनतेरस के मौके पर खरीदारी के लिए पूरा ही दिन शुभ माना जाता है. इस दिन, 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 से 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. जो लोग चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए मुहूर्त नीचे दिए गए हैं-

  • चर (सामान्य) सुबह 09:18 बजे से सुबह 10:41 तक
  • लाभ (उन्नति) सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:05 तक
  • अमृत (सर्वोत्तम) दोपहर 12:05 बजे से दोपहर 01:28 तक
  • लाभ (उन्नति) रात 07:15 बजे से रात 08:51 तक

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ समय (Dhanteras best shopping time)

धनतेरस पर खरीदारी का सबसे समय धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है, जो खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. ये योग 29 अक्टूबर सुबह 6:31 बजे से शुरू होकर अगले दिन 30 अक्टूबर 10:31 बजे तक रहेगा. इस योग में की गई खरीदारी से वस्तुओं में तीन गुना वृद्धि होती है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍




LAKSHY DREAM FOUNDATION GLOBAL NEWS 


 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone


Take care everyone 

Post a Comment

0 Comments