Ticker

6/recent/ticker-posts

Dhanteras Puja Samagri List: इन चीजों के बिना अधूरी है धनतेरस की पूजा, नोट कर लें पूजा सामग्री की लिस्ट

 

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर(श्री शिव मन्दिर ) 


 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया

Dhanteras Puja Samagri List: इन चीजों के बिना अधूरी है धनतेरस की पूजा, नोट कर लें पूजा सामग्री की लिस्ट



Dhanteras puja samagri: धनतेरस का पर्व दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इसे धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस का दिन सोना-चांदी के आभूषणों और बर्तनों की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं धनतेरस की पूजा में क्या-क्या सामान लगता है.


Dhanteras Puja samagri in hindi: हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व बेहद खास माना जाता है. वजह है इस दिन की जाने वाली खरीदारी. धनतेरस के दिन पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. पांच दिन के दीपोत्सव के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विधान है. धनतेरस के पूजा के दौरान कुछ चीजों को शामिल करना बेहद जरूरी है, अन्यथा धनतेरस की पूजा अधूरी मानी जाती है.

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू, धनिये के बीज, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन मुख्य रूप से मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और धन्वंतरि भगवान की पूजा होती है. ऐसा कहते हैं इस दिन खरीदी गई चीजों में 13 गुना बरकत होती है. अगर आप धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने वाले हैं, तो चलिए आपको बताते हैं धनतेरस की पूजा में क्या क्या सामान लगता है.

धनेतरस पूजा में क्या-क्या सामना चाहिए?

  • मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की प्रतिमा या तस्वीर
  • इस दिन पूजा के लिए लक्ष्मी गणेश की अलग-अलग प्रतिमा लेनी चाहिए (लक्ष्मी-गणेश बैठे हुए हों)
  • पूजा के लिए लकड़ी की चौकी
  • लाल या पीले रंग का कपड़ा
  • गंगाजल
  • दीपक
  • रूई
  • पूजा की ताल
  • पूजा के लिए कलश
  • मौली
  • रोली
  • अक्षत
  • गाय का घी
  • शक्कर या गुढ़
  • धूप
  • कपूर
  • अगरबत्ती
  • पुष्प

धनतेरस पूजा करने का मुहूर्त कब है?

धनतरेस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी. इस त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा.

  1. धनतेरस पूजा शुभ मुहूर्त:- 29 अक्टूबर शाम 6:31 मिनट से लेकर रात 8:13 मिनट तक.
  2. धनतेरस प्रदोष काल:- 29 अक्टूबर शाम 5:38 मिनट से लेकर 8:13 मिनट तक.

धनतेरस क्यों मनाया जाता है? (Dhanteras Parv Kyu Manaya Jata Hai)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है. लोक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कीमती चीजें खरीदने से उसमें 13 गुना ज्यादा बरकत होती है, इसलिए ही धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी की जाती है. इस अवसर पर धनिया के बीज खरीदना भी बेहद शुभ होता है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍




LAKSHY DREAM FOUNDATION GLOBAL NEWS 


 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone


Take care everyone 


Post a Comment

0 Comments