Ticker

6/recent/ticker-posts

दांत दर्द से रोटी तोड़ना हो गया मुश्किल, इन चीजों से तुरंत पा सकते हैं राहत

 


दांत दर्द से रोटी तोड़ना हो गया मुश्किल, इन चीजों से तुरंत पा सकते हैं राहत

Dant Ka Dard Kaise Dur Kare: दांतों में दर्द की समस्या से खाना मुश्किल हो गया है, तो यह घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.

How To Get Rid Of Toothache: दांत दर्द एक आम समस्या है जो किसी भी उम्र में हो सकती है. दांत दर्द के कारण में कैविटी, मसूड़ों का सूजन, दांत में संक्रमण, या किसी अन्य प्रकार की चोट भी हो सकती है. जब दांत का दर्द तेज और असहनीय हो तो खाना पीना तक मुश्किल हो जाता है. 

दांत दर्द की समस्या को लोग आमतौर पर घर पर ही ठीक करने के लिए उपाय खोजते हैं, जो काफी बार फायदेमंद भी साबित होता. ऐसे में यदि आप भी दांत दर्द का सामना कर रहे हैं, तो यह कुछ दावे वाले उपायों को आप आजमा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें
New Year Resolution: नए साल में करें कैंसर पर वार, आपका ये इरादा कम करेगा बीमारी का रिस्क
देर रात तक जागने से हो सकता है मेमोरी लॉस, यहां जानें क्या-क्या होगा नुकसान
नए साल पर अपनों को जरूर करें याद, मोबाइल के जरिए भेजें New Year Wishes
इन पत्तों में कूट-कूट कर भरा है विटामिन के, खाते ही हो जाएंगे फिट

नमक और गर्म पानी का गरारा

नमक और गर्म पानी का गरारा दांत के दर्द को शांत करने के लिए एक पुराना और प्रभावी घरेलू उपाय है. नमक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. ऐसे में एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर अच्छे से घोल लें और दिन में 2-3 बार इस पानी से गरारा करें.  

Post a Comment

0 Comments