VIDEO: हजारों फीट की ऊंचाई से प्लेन से कूद गए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर, नीचे देखते ही लगी चिल्लाने
Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे लोग बार-बार प्ले करके देख रहे हैं. इस वीडियो में ये दोनों स्काईडाइविंग करते दिखे. दोनों एक साथ काफी ऊंचाई से प्लेन से नीचे कूदते नजर आए. इसके बाद जो भी हुआ वो वीडियो में कैद हो गया.
Sonakshi Zaheer Plane Video: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को तो हाल ही में 6 महीने हुए लेकिन दोनों की सगाई को 2 साल हो गए हैं. इस खास दिन पर ऑस्ट्रेलिया में वकेशन मना रहे इस कपल ने बब्बर शेर वाले वीडियो के बाद ऐसा हैरतअंगेज कतरब किया जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्लेन से नीचे कूदकर हवा में उड़ान भरने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
प्लेन से कूद गईं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने प्लेन से कूदने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- '30 दिसंबर 2022 को हम लोग इंगेज हुए थे. आज 2 साल पूरे हो गए हैं. तो इस बार हम लोगों ने फैसला लिया कि प्लेन से नीचे कूदेंगे. साल 2024 को इस तरह से गुड बॉय किया. 2025 में हमारे लिए बकेट में क्या है उसे देखने के लिए एक्साइटेंड हूं. आप सभी को अभी से नए साल की मुबारकबाद.'
सोनाक्षी-जहीर का स्टंट
सोनाक्षी और जहीर ने प्लेन से नीचे कूदकर हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों इतने ज्यादा खुश हैं कि इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों इस स्टंट को करने के लिए कितने ज्यादा खुश हैं. वीडियो में दोनों हंसते खिलखिलाते तो कभी एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं.
सेलेब्स के मजेदार कमेंट
इस वीडियो को जैसे ही सोनाक्षी और जहीर ने शेयर किया तो दोनों की करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कमेंट किया- 'मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि तुमने उसे ये करने के लिए कैसे मना लिया.' वहीं, मनीषा कोइराला ने कमेंट किया- 'वाओ...तुम दोनों ने तो स्काईडाइविंग करने का मेरा सपना पूरा कर दिया.' इन दोनों के इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं.
0 Comments