Ticker

6/recent/ticker-posts

'नागिन 7' से बड़ा धमाका! एकता कपूर के शो में ईशा मालवीय की लग सकती है लॉटरी, सामने आया बड़ा अपडेट

 


'नागिन 7' से बड़ा धमाका! एकता कपूर के शो में ईशा मालवीय की लग सकती है लॉटरी, सामने आया बड़ा अपडेट


नागिन सीजन 7 जल्द शुरु होने वाला है. लोगों को बहुत दिनों से इंतजार है कि इस बात का पता चल जाए की आखिर कौन है इस बार की नागिन. अब लोगों के सब्र का पल टूटता हुआ दिख रहा है. आइए जानते हैं-


  • ईशा मालवीय बनेंगी नई नागिन सीजन 7 में.
  • ईशा ने 'उडारियां' और 'बिग बॉस 17' में पहचान बनाई.
  • मेकर्स को ईशा की एक्टिंग पर पूरा विश्वास है.

पिछले काफी समय से लोगों को सुपरनैचुरल थ्रिलर शो नागिन के नए सीजन, यानी सीजन 7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि शो के मेकर्स एक नई नागिन को शो में शामिल करने जा रहे हैं. अब, न्यूज18 शोशा को एक्सक्लूसिव तौर पर पता चला है कि ईशा मालवीय एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर शो में नई नागिन बनने वाली हैं.



नागिन के अगले सीजन में ईशा मालवीय को नई नागिन के रूप में देखा जा सकता है. ईशा ने ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 17’ जैसे शो में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. सूत्रों के मुताबिक, ईशा के नाम को लेकर निर्माता के बीच बातचीत चल रही है, और बहुत जल्द उन्हें इस रोल के लिए फाइनल किया जा सकता है.

मेकर्स का विश्वास

शो के मेकर्स को ईशा की एक्टिंग पर पूरा विश्वास है. वे मानते हैं कि ईशा इस आइकॉनिक रोल में नयापन लेकर आएंगी और शो को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी. एक सूत्र ने बताया, ‘ईशा ने अपने पिछले शो में शानदार अभिनय किया है और हमें लगता है कि वो नागिन फ्रेंचाइजी को और भी बेहतरीन बना सकती हैं.’

ईशा का नया रोल


अगर ईशा नागिन का किरदार निभाती हैं, तो वो मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और निया शर्मा जैसी नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ जाएंगी, जिन्होंने पहले इस किरदार को निभाया है.


नागिन शो का इतिहास

नागिन शो का पहला सीजन 2015 में आया था, जिसमें मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी मेन रोल प्ले कर रहे थे. ये शो तुरंत हिट हो गया था और लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय ने ही नागिन का किरदार निभाया, लेकिन अर्जुन बिजलानी की जगह करणवीर बोहरा ने लिया था.

अगले सीजन में बदलाव

2018 में ‘नागिन 3’ आया, जिसमें सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस ने अभिनय किया. इस सीजन ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन 2020 में शो का नाम और कास्ट दोनों बदले गए और नागिन: भाग्य का जहरीला खेल शीर्षक से चौथा सीजन आया. इसमें निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया ने अभिनय किया. हालांकि, ये सीजन टीआरपी चार्ट पर खास नहीं चला.



नागिन के पांचवे सीजन में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा ​​और मोहित सहगल ने अभिनय किया था और ये सीजन अगस्त 2020 से फरवरी 2021 तक प्रसारित हुआ. अब, ईशा मालवीय के साथ शो में एक नई दिशा देखने को मिल सकती है.

Post a Comment

0 Comments