Ticker

6/recent/ticker-posts

वो रियलिटी शो, जिसके आ चुके 47 से भी ज्यादा सीजन, मिलती है 8 करोड़ की प्राइज मनी, 40 देशों ने बना डाले हैं रीमेक

 


वो रियलिटी शो, जिसके आ चुके 47 से भी ज्यादा सीजन, मिलती है 8 करोड़ की प्राइज मनी, 40 देशों ने बना डाले हैं रीमेक


दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है, जिसके 47 से ज्यादा सीजन और 40 देशों में रीमेक बने हैं. इसका कॉन्सेप्ट 1997 में स्वीडन से आया और 2000 में अमेरिका में प्रसारित हुआ.


वैसे तो रियलिटी शोज का चलन कई दशकों पुराना है. आज भी इस तरह के शो खूब बनते हैं और पब्लिक भी देखना पसंद करती हैं. कई कई शोज पर खूब बवाल भी देखने को मिलता है. ‘न्यूज 18 हिंदी’ की खास सीरीज ‘रियलिटी शोज की रियल कहानी’ में चलिए आज एक ऐसे रियलिटी शो के बारे में बताते हैं जो सबसे पॉपुलर माना जाता है. जिसके 47 से भी ज्यादा सीजन आ चुके हैं तो 40 देशों ने इसके रीमेक बना डाले हैं. प्राइज मनी भी खूब तगड़ी है.



इस शो का नाम है ‘सर्वाइवर’ (Survivor), जिसे दुनिया का सबसे आइकोनिक रियलिटी शो भी कहा जाता है. अनुठे कॉन्सेप्ट की वजह से लोगों ने इसे भर-भरकर प्यार दिया. अब तक इसके 47 से भी ज्यादा सीजन आ चुके हैं, और विजेताओं को मिलने वाली प्राइज मनी 8 करोड़ से भी ज्यादा होती है.

कब और कैसे शुरू हुआ ‘सर्वाइवर’
‘सर्वाइवर’ के इतिहास की बात करें तो इसका कॉन्सेप्ट स्वीडन में 1997 में ‘Expedition Robinson’ नामक शो से आया था, जिसे निर्माता चार्ली पर्सन ने डवलेप किया था.फिर इसे अमेरिकी टीवी तक लाने का क्रेडिट मार्क बर्नेट को जाता है जिन्होंने इसे घर घर में पॉपुलर कर दिया. पहली बार 31 मई 2000 को इसका अमेरिकी वर्जन रियलिटी शो CBS नेटवर्क पर प्रसारित किया गया. पहले ही सीजन से इसे इतना प्यार मिला कि ये सुपरहिट हुआ.

‘सर्वाइवर’ का कॉन्सेप्ट
‘सर्वाइवर’ शो की थीम की बात करें तो इसका बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट था. जहां कंटेस्टेंट्स को आईलैंड, जंगलों, या अजीबोगरीब जगह पर भेजा जाता है. शो में कंटेस्टेंट कठिन परिस्थितियों का सामना करते थे जो अंत तक टिकता था वो ही विजेता बनता था.

‘सर्वाइवर’ के नियम
– कंटेस्टेंट को कई टीम में बांटा जाता था
– दिए जाते थे अलग अलग टास्क
– टास्क में विनिंग टीम को’इम्यूनिटी आइडल’ मिलता है, जिससे वे एलिमिनेशन से बच सकते हैं
– बिग बॉस की तरह इसमें भी एलिमिनेट करने वाला टास्क भी होता था
– जो कंटेस्टेंट आखिर तक टिकता था उसे जीत मिलती थी और उसे भारी-भरकम रकम और ट्रॉफी दी जाती थी.

‘सर्वाइवर’ की पॉपुलैरिटी
‘सर्वाइवर’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस शो के रीमके 40 देशों में बनाए गए. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, भारत, रूस, फ्रांस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में इसे खूब प्यार मिला.

भारत में ‘सर्वाइवर’
‘सर्वाइवर’ का इंडियन वर्जन भी आया था. साल 2011 में आए इस शो का नाम ‘Survivor India’ था जोकि स्टार प्लस पर टेलिकास्ट हुआ था. इसके करीब 22 एपिसोड आए थे. भारतीय के इस वर्जन को समीर कोच्चर ने होस्ट किया था. हालांकि भारत में इसे उतना प्यार नहीं मिला था जितना अमेरिका में मिला था.

‘सर्वाइवर’ की प्राइज मनी
‘सर्वाइवर’ के अब तक वैसे तो 47 सीजन आ चुके हैं. लेकिन पहले सीजन की बात करें तो ये 2000 में आया था, जिसे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े और एशिया का सबसे बड़े आईलैंड बोर्नियो में शूट किया गया था., इसके विनर रिचर्ड हैच थे. जीतने वाले को करीब 8 करोड़ तक की मोटी रकम भी मिलती है.


Post a Comment

0 Comments