Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी सिनेमा में किसने दिया था पहला 'किसिंग सीन'? सबसे ज्यादा KISS वाली फिल्म, इन गानों से दिन को बना डालिए खास

 


हिंदी सिनेमा में किसने दिया था पहला 'किसिंग सीन'? सबसे ज्यादा KISS वाली फिल्म, इन गानों से दिन को बना डालिए खास

Happy Kiss Day 2025: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके KISS ने सुर्खियां बटौरीं, लेकिन क्या आपको याद है कि वो कौन सी पहली फिल्म थी, जिसमें KISS सीन दिखाया गया था.



Happy Kiss Day 2025: वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन, किस डे (KISS DAY) आज यानी 13 फरवरी को मनाया जाता है. KISS, आकर्षण, स्नेह और सम्मान का प्रतीक है, जिसे प्यार की भाषा के रूप में आभार व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बॉलीवुड ने प्यार के इस इजहार को बड़े पर्दे पर दिखाकर जश्न मनाया. लेकिन अब मॉडर्न डेज में रोमांस को दिखाने का ये एक बेहतरीन तरीका है. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके KISS ने सुर्खियां बटौरीं, लेकिन क्या आपको याद है कि वो कौन सी पहली फिल्म थी, जिसमें KISS सीन दिखाया गया था.


आज के दौर में एक्शन से लेकर रोमांस तक हर कुछ आपको पर्दे पर मिल रहा है और इंटीमेट सीन होना आम बात हो गई है, हालांकि आज भी कई बार बोल्ड सीन्स पर जमकर बावल हो जाता है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब रोमांस के सीन भी बहुत अलग तरह से फिल्माया जाता था. ऐसे में आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें पहला किसिंग सीन दिखाया गया था.

1933 में पर्दे पर पहली बार दिखाया गया था KISS सीन
हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन 1933 की फिल्म ‘कर्मा’ में फिल्माया गया था, जिसमें देविका रानी और हिमांशु राय ने एक्टिंग की थी. यह जोड़ी असल जिंदगी में शादीशुदा थी. ‘कर्मा’ एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी और कहा जाता है कि यह बॉलीवुड का पहला और सबसे लंबा किस था, जो चार मिनट तक चला. इस सीन में एक राजकुमारी अपने बेहोश प्रेमी को किस करके जगाने की कोशिश करती है.


किसी में 30 तो किसी में 27, इन फिल्मों के नाम है रिकॉर्ड
आज सबसे ज्यादा KISS वाले सीन का खिताब नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की 2013 की थ्रिलर फिल्म 3G के पास है, जिसमें 30 किसिंग सीन थे. हालांकि, इसके बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा की 2013 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में 27 KISS और रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में 25 KISS थे.

इन बॉलीवुड गानों के साथ मनाएं ये खास दिन

लहू मु लग गया: संजय लीला भंसाली की मशहूर फिल्म राम लीला का यह गाना आपके किस डे को जोशीला बनाने के लिए एकदम सही है.

तुम ही हो: किस डे के लिए सबसे अच्छे गाने? आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 का आइकॉनिक बारिश वाला किस सीन कैसे भूल सकते हैं. इस गाने के साथ अपने पार्टनर के साथ उस पल को फिर से जीएं और अपने किस डे को खास बनाएं.


एक चुम्मा तू मुझको: यह गाना आपके किस डे प्लेलिस्ट में एक मजेदार और फंकी एडिशन है. गोविंदा और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया यह गाना फिल्म ‘छोटे सरकार’ का है और इसे उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने गाया है.

किस ऑफ लव: फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ का यह खुशमिजाज गाना विशाल ददलानी और वसुंधरा दास ने गाया है. यह गाना प्यार में पागल होने की खुशी को मनाता है और आपको और आपके पार्टनर को मस्ती भरे किस के मूड में ले आएगा.

सांसों को सांसों में ढलने दो: बाबुल सुप्रियो और अलका याग्निक द्वारा खूबसूरती से गाया गया यह रोमांटिक गाना आपके किस डे सेलिब्रेशन के लिए एकदम सही है. इसकी मधुर धुन और दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ, नेटिजन्स के दिलों को जीत चुका है.


पहले किसिंग सीन को लेकर घबराते थे मेकर्स
बताया जाता है कि पहले फिल्म निर्माताओं को स्क्रीन पर किसिंग सीन दिखाने में हिचकिचाहट होती थी. हालांकि, समय के साथ इसमें काफी बदलाव आया और कई फिल्मों ने बॉलीवुड में बोल्ड सीन के नए मानक स्थापित किए.

Post a Comment

0 Comments