काजोल को मेकर्स ने अप्रोच, हीरो का नाम सुनते ही कहा- 'मैं नहीं करूंगी', साबित हुई एक्टर के करियर की सबसे घटिया मूवी
- काजोल को फिल्म में लेना चाहते थे मेकर्स.
- हीरो का नाम सुनते ही काजोल ने फिल्म के लिए कहा NO.
- रिलीज हुई तो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी फिल्म.
काजोल बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं के साथ सीरियस एक्टिंग से भी लोगों के दिलों को जीता हैं. 90 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर छा गईं. सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ साथ उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. साल 2000 में रिलीज हुई एक फिल्म में मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन, हीरो का नाम सुनते ही उन्होंने फिल्म के लिए न कर दिया. फिल्म रिलीज हुई और एक्टर के करियर की सबसे घटिया मूवी साबित हुई. वहीं, जिस एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काम किया था उसका तो करियर ही चौपट हो गया था.
बॉलीवुड में वैसे तो कई फिल्में हैं, जो फ्लॉप या डिजास्टर हुईं. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनका नाम लेना फैंस नहीं चाहते. धर्मेश दर्शन साल 2000 में एक फिल्म लेकर आए. इस फिल्म के लिए वो काजोल को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म के हीरो का नाम सुनते ही उन्होंने इस फिल्म के लिए साफ-साफ मना कर दिया.
साल 2000 में रिलीज हुई थी फिल्म
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘मेला’ है. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए थे. 1997 में ‘इश्क’ में काजोल ने आमिर के साथ काम किया था. इसके बाद धर्मेश दर्शन चाहते थे कि वो ये जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आए. लेकिन, डायरेक्टर की उम्मीदों पर काजोल ने पानी फेर दिया. हीरो का नाम सुनते ही उन्होंने काह- मैं फिल्म नहीं करूंगी.
आमिर के लेकर क्या थी शंका?
एक पुराने इंटरव्यू में ‘मेला’ के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया था कि काजोल ने उस समय आमिर के साथ काम करने से क्यों मना कर दिया था. काजोल को मेला में काम करना था, लेकिन उनकी तरफ से कुछ सवाल थे. उस समय वह आमिर के बारे में निश्चित नहीं थीं, हालांकि बाद में दोनों फिल्म ‘फना’ की.
क्यों आमिर के साथ काम नहीं करना चाहती थीं काजोल
दरअसल, काजोल एक टेक वाली एक्ट्रेस हैं और आमिर खान परफेक्शन के लिए कई टेक लेते हैं. इसलिए, उनके मन में कुछ शंकाएं थीं. एक्ट्रेस डायरेक्टर के घर पहुंचीं और इन बातों को शेयर किया. काजोल ऐसी चीजें करने के लिए नहीं जानी जाती थीं. बाद में इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना को आमिर के अपोजिट कास्ट किया गया.
आमिर के करियर की सबसे घटिया फिल्म
‘दंगल’, ‘पीके’, ‘लगान’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘गजनी’, ‘तारे जमीन पर’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल चाहता है’, ‘सरफरोश’ और ‘गुलाम’ सहित कई ऐसे फिल्में हैं, जिसको फैंस बार-बार देखना पसंद करते हैं. 37 साल के करियर में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दी. पर्दे पर दस्तक देने के करीब 12 साल बाद उन्होंने अपने करियर की सबसे घटिया फिल्म साइन की.
फिल्म को IMDb ने दी है 10 में से 3.8 रेटिंग
‘मेला’ कंप्लीट बॉलीवुड फिल्म थी, लेकिन उसके बाद भी फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के बजट था 18 करोड़ रुपये और फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 29 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म को IMDb ने 10 में से 3.8 रेटिंग दी है.
0 Comments