राष्ट्रपति भवन में दुल्हन बनीं CRPF अफसर ने जीता दिल, लाल लहंगे में पूनम गुप्ता को देख दूल्हे की नहीं हटी नजर
राष्ट्रपति भवन में शादी होने की खबर सुनने के बाद से हर कोई इस पल का इंतजार कर रहा था। और, जब CRPF अफसर लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनी तो उनकी खूबसूरती लोगों का दिल जीत ले गई। यहां तक कि वो किसी एक्ट्रेस से कम हसीन नहीं लग रही थीं, तभी तो दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को निहारते रह गए।
12 फरवरी, बुधवार का दिन राष्ट्रपति भवन के लिए सबसे ज्यादा यादगार रहा। जहां शादी की शहनाई गूंजी। इतिहास में पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी हुई है। इसकी वजह है कि CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के काम और निष्ठा से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ही उन्होंने इसकी इजाजत दी थी, जिसके बाद से ही शादी की तैयारियां चल रही थीं।
अब, तय समय पर पूनम गुप्ता ने CRPF अधिकारी अवनीश सिंह से साथ 7 फेरे लिए हैं। खास बात है कि इस खूबसूरत जोड़े को परिवार के साथ ही राष्ट्रपति का भी आशीर्वाद मिला है। लेकिन खास बात रही कि लाल जोड़े में CRPF अफसर की खूबसूरती देखने लायक थी। हमेशा स्टाइलिश दिखने वाली पूनम गुप्ता एक्ट्रेस की तरह हसीन लग रही थीं।
कैसा है दूल्हन-दुल्हन का अंदाज
CRPF अफसर ने शादी के खास मौके पर लाल कलर का जोड़ा पहना था। तो ना सिर्फ प्यार के रंग को दिखा रहा था बल्कि दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा रहा था। जबकि दूल्हे राजा यानी की CRPF अधिकारी अवनीश सिंह ने लाइट शेड चुना। उन्होंने स्टैंड कॉलर वाली ऑफ वाइट की शेरवानी पहनी थी और गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा स्टाइल किया था। इस तरह से डार्क और लाइट कलर का कॉम्बिनेशन कपल के लुक को परफेक्ट बना रहा था।
पूनम गुप्ता के लाल कलर के लहंगा सेट में घेरदार स्कर्ट और वन थर्ड स्लीव्स में डिजाइन एलिगेंट ब्लाउज है। लहंगे पर गोल्डन मोटिफ्स, स्टोन और सीक्वेंन की इंट्रीकेट एम्बॉडयरी की गई है। गोल्डन और सिल्वर कलर हाइलाइट होने से लहंगा काफी शाइनी लग रहा है। उनके ब्लाउज को भी कढ़ाई की वजह से हैवी लुक दिया गया है। मैक्चिंग दुपट्टा भी सीक्वेंन कढ़ाई से सजा हुआ है जिसे उन्होंने राइट हैंड पर ड्रैप किया हुआ है।
संबंधित स्टोरीज़
जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेंगी शहनाई, उस CRPF ऑफिसर का अंदाज है जुदा, देखकर लगे
गोल्डन जूलरी लगी बेहद खूबसूरत
CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने अपने अटायर की एम्बॉडरी को मैच करते हुए गोल्डन जूलरी पहनी थी। जिसमें चोकर नेकपीस, झुमका इयररिंग्स, माथापट्टी के मांगटीका और रिंग वाली बड़ी नथ शामिल है। इसके अलावा बैंगल के साथ चूड़ियां और स्टेटमेंट रिंग पहनी है। मेहंदी लगे हाथों पर बड़े-बड़े कंगन खूबसूरती को निखार रहे हैं। अटायर के साथ पूनम गुप्ता की जूलरी का सिलेक्शन जम रहा है।
मैट मेकअप लुक
वहीं पूनम गुप्ता ने ब्राइडल लुक के लिए मेकअप को मैट फिनिशिंग के साथ कंप्लीट किया था। ब्राउन शेड लिप्सटिक, आईशैडो, लाइनर, मस्करा और काजल भी लगाया था। माथे पर लगी बिंदी चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही थीं। इस तरह से पूनम गुप्ता का ओवरऑल वेडिंग लुक बेहद ही हसीन लग रहा था।
0 Comments