Ticker

6/recent/ticker-posts

Falgun Month 2025 Vrat Tyohar: आज से फाल्गुन माह शुरू, कब है महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली? देखें कैलेंडर

 


Falgun Month 2025 Vrat Tyohar: आज से फाल्गुन माह शुरू, कब है महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली? देखें कैलेंडर

Falgun Month 2025 Vrat Tyohar: फाल्गुन का शुभारंभ आज 13 फरवरी दिन गुरुवार से है. फाल्गुन माह में होली, महाशिवरात्रि के अलावा संकष्टी चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, एकादशी, प्रदोष, अमावस्या, पूर्णिमा, मासिक दुर्गाष्टमी, फुलैरा दूज आदि जैसे व्रत और पर्व आते हैं. प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 

 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया  से जानते हैं कि फाल्गुन माह के ये व्रत और त्योहार कब और किस दिन हैं?


हाइलाइट्स

फाल्गुन माह का शुभारंभ 13 फरवरी से होगा.

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.

होलिका दहन 13 मार्च को होगी.


Falgun Month 2025 Vrat Tyohar: हिंदू कैलेंडर का अंतिम माह फाल्गुन का शुभारंभ आज 13 फरवरी दिन गुरुवार से है. शोभन योग में फाल्गुन माह की शुरूआत हो रही है. फाल्गुन का महीना रंग और उत्सव का महीना है. इसमें भगवान शिव की पूजा का सबसे अच्छा दिन महाशिवरात्रि आता है, वहीं रंगों का त्योहार होली भी हर्षोल्लास से मनाई जाती है. उसके एक दिन पहले हालिका दहन करते हैं और होली से आठ दिन पूर्व होलाष्टक का प्रारंभ होता है, जिसमें सभी प्रकार के शुभ कार्यों को करने पर पाबंदी लग जाती है.


फाल्गुन माह में होली, महाशिवरात्रि के अलावा संकष्टी चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, एकादशी, प्रदोष, अमावस्या, पूर्णिमा, मासिक दुर्गाष्टमी, फुलैरा दूज आदि जैसे व्रत और पर्व आते हैं. इनके अलावा फाल्गुन माह में इस साल का पहला चंद्र ग्रहण पूर्णिमा को लगने वाला है. फाल्गुन में ललिता जयंती, यशोदा जयंती, रामकृष्ण जयंती और चैतन्य महाप्रभु जयंती भी आने वाली है.  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 

 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया  से जानते हैं कि फाल्गुन माह के ये व्रत और त्योहार कब और किस दिन हैं?

Post a Comment

0 Comments