Ticker

6/recent/ticker-posts

Yrkkh Update: रूही ने मान ली अपनी गलती, कॉफी की एक चुस्की से बच्चे की जान को हुआ खतरा, आगे क्या होगा

 


Yrkkh Update: रूही ने मान ली अपनी गलती, कॉफी की एक चुस्की से बच्चे की जान को हुआ खतरा, आगे क्या होगा?


Yrkkh 15th April Written Update: कल के एपिसोड में अभिरा अस्पताल में रूही से मिलने निकलती है लेकिन रास्ते में ऑटो खराब हो जाता है, वो पैदल ही दौड़ती है. उधर, अरमान और रूही बच्चे की धड़कन सुनते हैं. ऑफिस में कृष फर्म जॉइन करता है, जिससे सब हैरान हैं. कियारा अभीर को नजरअंदाज करती है. अभिरा खास पल मिस कर दुखी होती है, लेकिन अरमान उसे दिलासा देता है.

हाइलाइट्स
रूही ने मान ली अपनी गलती, कॉफी पीने से बच्चे की जान को खतरा हुआ.
अभिरा और अरमान अस्पताल में बच्चे की धड़कन सुनकर खुश हुए.
कृष ने डांस छोड़कर वकील बनने का फैसला किया.

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा रूही से मिलने अस्पताल जाने का सोचती है. वो होटल स्टाफ से गाड़ी मंगवाने को कहती है, लेकिन उन्हें बताया जाता है कि इसमें समय लगेगा. इसलिए वो ऑटो लेने का फैसला करती है. इधर अरमान, रूही और बच्चे की सलामती की दुआ करता है. तभी डॉक्टर उसे बुलाते हैं. अस्पताल में डॉक्टर अरमान से पूछते हैं कि क्या उसे पता नहीं था कि रूही को कॉफी नहीं पीनी चाहिए. रूही मान लेती है कि उसने चुपके से कॉफी पी थी. डॉक्टर बच्चे की धड़कन सुनाते हैं, जिसे सुनकर दोनों खुश हो जाते हैं. डॉक्टर बताते हैं कि बच्चा अरमान की आवाज सुनकर एक्साइटेड हो गया.

अभिरा जिस ऑटो से जा रही होती है, वो बीच रास्ते में खराब हो जाता है. वो फिर पैदल ही अस्पताल की ओर दौड़ पड़ती है. जब वो पहुंचती है, तो उसे पता चलता है कि रूही ठीक है. अरमान उसे होटल लौटने के लिए कहता है.


ऑफिस में हलचल
उधर, चारु और मनोज इस बात पर चर्चा कर रहे होते हैं कि अरमान की गैरहाजिरी में उन्होंने एक बड़ा क्लाइंट खो दिया. संजय क हैं कि अब कृष फर्म के लिए क्लाइंट्स लाएगा. चारु और मनोज हैरान रह जाते हैं जब पता चलता है कि कृष फर्म जॉइन कर रहा है. चारु कहती है कि कृष तो डांसिंग में करियर बनाना चाहता था. कृष समझाता है कि अब उसे समझ आ गया है कि डांस उसका भविष्य नहीं है, अब वो वकील बनना चाहता है.

कृष का नया फैसला

मनोज कृष को सलाह देता है कि किसी के लिए भी अपनी पसंद को ना छोड़े. कृष संजय को बताता है कि उसके साथियों ने उस पर झूठा आरोप लगाया, इसी वजह से उसने करियर बदलने का फैसला लिया. संजय सहमति जताते हैं और कहते हैं कि अब कृष फर्म में काम करेगा. फिर वो ऐलान करता है कि वो अरमान और अभिरा को घर से निकाल देगा.

अरमान की चिंता और रूही की गलती
अरमान रूही से कहता है कि वो अपना ध्यान रखे और अभिरा को परेशान न करे. रूही अपनी गलती मानती है. अरमान और रूही रोहित की बातें करते हैं. अभिरा रूही से मिलती है और उसे अपनी हेल्थ का ध्यान रखने को कहती है. रूही बताती है कि उसने और अरमान ने मिलकर बच्चे की धड़कन सुनी, जिसे सुनकर अभिरा चौंक जाती है.


उधर अभीर को कियारा की चिंता होती है और वो चारु से उसके बारे में पूछता है. तभी कियारा घर लौटती है. अभीर उससे बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे नजरअंदाज कर देती है, जिससे अभीर चौंक जाता है.

अभिरा की भावनाएं और अरमान का साथ
अभिरा दुखी होती है कि वो बच्चे की धड़कन सुनने के उस खास पल का हिस्सा नहीं बन सकी. वो बच्चे से बात करती है और कहती है कि वो उससे नाराज न हो. अरमान उसे सरप्राइज देता है और उसे भी बच्चे की धड़कन सुनने का मौका देता है. वो अभिरा को दिलासा देता है. अभिरा अपने मन की बात कहती है कि वो खुद को अलग महसूस कर रही है. अरमान उसे भरोसा दिलाता है कि बच्चे के आने के बाद सब ठीक हो जाएगा. रूही, अरमान और अभिरा को एक साथ देख लेती है.

प्रीकैप
विद्या, अभिरा से पूछती है कि उसने ऑफिस ड्रेस के साथ चप्पल क्यों पहनी है. अभिरा जवाब देती है कि जैसे रूही बच्चे के लिए हर त्याग कर रही है, वैसे ही वो उसका साथ दे रही है. उधर रूही खुद को अकेला महसूस करती है और सोते वक्त अरमान के बारे में सोचती है.

Post a Comment

0 Comments