असंभव को 'संभव' करेगा AI, डेथबॉट कराएगा गुजर चुके अपनों से सीधी बात!
AI की मदद से 'डेथबॉट' तैयार किए जा रहे हैं जो मृत स्वजनों की आवाज, बोलने के तौर-तरीके और व्यक्तित्व का आकलन करते हैं। ये डेथबॉट प्रियजन के ईमेल और सोशल मीडिया पोस्ट की मदद से बनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वजनों के निधन से डिप्रेशन में जाने वाले अतिसंवेदनशील लोगों को बचाव प्रदान करना और भावनात्मक सहारा देना है।
विज्ञानियों ने ऐसी इंटरैक्टिव AI डिवाइस तैयार की हैं, जो आपके स्वजनों के लहजे में ही आपसे बात करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ जीवित लोगों के सहायक के रूप में नहीं, बल्कि मृतकों की यादों को 'सजीव' करने के उपकरण के रूप में भी तेजी से विकसित हो रहा है। टेक्स्ट-आधारित चैटबाट से लेकर वायस अवतार तक, डिजिटल आफ्टरलाइफ इंडस्ट्री ऐसे समाधान ला रही है जिनसे लोग अपने गुजरे प्रियजनों से बातचीत जैसी अनुभूति पा सकें।







0 Comments