Bigg Boss 19: अमाल मलिक की इस बात से इम्प्रेस हुईं गौहर खान, कभी लगाई थी नेशनल टीवी पर लताड़
HIGHLIGHTS
गौहर खान ने की अमाल मलिक की तारीफ
अमाल मलिक की ये बात आई गौहर को पसंद
यूजर्स ने कर दिया एक्ट्रेस को ट्रोल
हाल ही में गौहर खान, जिन्होंने कभी अमाल मलिक को नेशनल टीवी पर लताड़ लगाई थी, वहीं उनकी तारीफों के पुल बांधती दिखीं। आखिर अमाल की किस बात ने किया गौहर खान को इम्प्रेस, नीचे डिटेल में पढ़ें स्टोरी:
अमाल मलिक की ये बात गौहर को भा गई
जब सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 के घर में आए थे, तो उन्होंने कई ऐसी हरकतें की थी, जिसकी वजह से उन्हें सलमान खान के साथ-साथ गौहर खान के गुस्से का सामना करना पड़ा था। दरअसल, अमाल ने शुरुआत में गौहर के देवर आवेज दरबार के प्रोफेशन को लेकर कई ऐसी बातें कहीं थी, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं थीं। उन्होंने आवेज के एविक्शन से एक दिन पहले आकर नेशनल टीवी का अमाल को खूब सुनाया था।
-1762611030681.webp)






0 Comments