रक्षाबंधन के लिए मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं ये सूट डिजाइन
रक्षाबंधन के तैयारियों शुरु हो चुकी हैं. महिलाएं इस खास दिन पर एथनिक कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. ऐसे में बाजार में कई तरह के सूट ट्रेंड में हैं जिन्हें आप राखी पर ट्राई कर सकती हैं.
धोती स्टाइल सूट
बाजारों में आजकल धोती स्टाइल सूट बहुत देखने को मिल रहे हैं. आप इस कलर के सूट भी राखी पर ट्राई कर सकते हैं. ये आपको कई तरह के डिजाइंस में मिल जाएंगे. गर्मी के मौसम में इस तरह का सूट कंफर्टेबल रहेंगा. वहीं धोती स्टाइल में इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी ट्रेंड में हैं. जिसमें धोती और ब्लाउज के साथ ही फूल जैकेट होती है. इसके साथ आप हील्स या फिर जूती वियर कर सकती हैं. अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप धोती स्टाइल सूट ट्राई कर सकती हैं.
शरारा सूट
आजकल शरारा सूट भी बहुत ट्रेंड में हैं. ये आपको की पैटर्न में मिल जाएंगे. आप प्लेन शरारा सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. वहीं रॉयल लुक पाने के लिए बनारसी शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं. आप प्रिंटेड शरारा सूट, शोर्ट और लॉन्ग कुर्ता स्टाइल शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के सूट आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए परफेक्ट रहेगा.
0 Comments